Posts

Showing posts from February 18, 2014

बच्चे हमारे भविष्य नहीं हमारा वर्तमान है- कुशाल सिंह

Image
बच्चे हमारे भविष्य नहीं हमारा वर्तमान है- कुशाल सिंह   बाल अधिकार और शिक्षकों की भूमिका कार्यशाला मैं उपस्थित अतिथि बच्चे हमारे भविष्य नहीं हमारा वर्तमान है A हमारी जनसंख्या में 40 प्रतिशत बच्चों की भागीदारी है A बाल अधिकार को समझने से पहले यह समझना होगा की बच्चे हमारे देश के नागरिक है A बाल अधिकार और शिक्षा एक दुसरे के पर्याय है और बिना बच्चों को शिक्षित किये हम उनको उनका अधिकार नहीं दिलवा सकते हैं A यह कहना है राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष सुश्री कुशाल सिंह का A पटना के होटल पाटलिपुत्र अशोका में राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग , बिहार बाल अधिकार संरक्षण आयोग और यूनिसेफ के द्वारा बाल अधिकार और शिक्षकों की भूमिका विषय पर आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला के उद्घाटन पर   राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष सुश्री कुशाल सिंह ने अपना विचार व्यक्त करते हुए कहा A   राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष, कुशाल सिंह संयुक्त राष्ट्र बाल अधिकार समझौते पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा की UNCRC बाल अधिकार की बायबल है A पहली बार सं...